भारत में सिंकदर के आक्रमण के बाद शुंग शासकों की सत्ता काबिज हुई. इसके बाद आया शक शासकों का शासनकाल. इस बार हम आपको उसी दौर की प्रमुख घटनाओं के बारे में बता रहे हैं तो सुनिए और अपना सामान्य ज्ञान और बेहतर कीजिए. साथ ही अपने दोस्तों और शिक्षकों के साथ इस कार्यक्रम को साझा करें.