बोलना भी एक कला है. तो अब आप जब भी बोले, ऐसे बोले कि लोग आपको सुनते रह जाएं. क्योंकि इस कला की बदौलत आप खुद को, अपनी भावनाओं और विचारों को स्पष्ट रूप से व्यक्त कर पाएँगे. 21वीं सदी में बहुत से ऐसे क्षेत्र हैं, जहां आपका बोलना मायने रखता है और आप अपनी भाषा—बातचीत से किसी का भी मन जीत सकते हैं.