बिहार राज्य के जिला समस्तीपुर के खालिसपुर से अर्चना कुमारी को युवा जंक्शन के माध्यम से दीपक कुमार ने बताया कि उन्हें यदि एक बीघा जमीन दिया जाये तो वे उसमे मोबाइल का दुकान ,दूसरे में ग्राहक सेवा केंद्र ,तीसरे में परफ्यूम का दुकान खोलेंगे।