बिहार राज्य के समस्तीपुर ज़िला के सारंगपुर से अर्चना कुमारी को युवा जंक्शन के माध्यम से काजल कुमारी ने बताया कि उन्हें हुनबाज़ कार्यक्रम बहुत अच्छा लगा। वे बतातीं हैं कि उन्हें यदि एक कट्ठा जमीन गया जाये तो वे उसमे तीन कमरा बनाएंगी। जिसमे एक में बच्चों को पढ़ाएंगी ,दूसरे में सिलाई सेंटर चलाइयेगी और तीसरे में ब्यूटीपार्लर खोलना चाहती है।