बिहार राज्य के नालंदा जिला के नगरनौसा से शोभा देवी ,मोबाइल वाणी के माध्यम से प्रिया भारती से बात कर रही है। प्रिया कहती है कि उन्हें हुनरबाज़ कार्यक्रम बहुत अच्छा सीख मिला है।पहले घर पर जो भी वस्तु से भरा डब्बा आता था ,उसे फेंक देती थी पर अब वो हुनरबाज़ कार्यक्रम सुन कर प्रेरित हुई और कुछ न कुछ कलाकृति करती है। आसपास के बच्चे भी इसे देखकर प्रेरित हुए है