लोकसभा में दण्ड प्रक्रिया पहचान विधेयक 2022 पारित। राज्यसभा की कार्यवाही पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्यों में वृद्धि के मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के कारण दिनभर के लिए रहा स्थगित। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस्राइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट से बातचीत में विभिन्न क्षेत्रों में दोनों देशों के सहयोग की समीक्षा की। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, नीदरलैंड केतीन दिन की यात्रा पर एम्सटर्डम पहुंचे। सरकार इस शैक्षणिक वर्ष में नई शिक्षा नीति केअंतर्गत छात्रों,विश्वविद्यालय और शिक्षण प्रणाली पर बोझ को कमकरेगी। सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर नेप्रसारण सेवा पोर्टल का शुभारंभ किया। यह पोर्टल आवेदकों और विभिन्न हितधारकों केबीच सुगम संचार और आवेदनों के जल्द निपटारे को सुनिश्चित करेगी। सरकार ने कहा - देश में 48 प्रतिशत से अधिक ग्रामीण परिवारों को अब तक नल से जल की आपूर्ति की जा चुकीहै। देश के विभिन्न जिलों में75 उपभोक्ता अनुकूल डिजिटल बैंकिंग केन्द्र स्थापित किए जाएंगे। विनय मोहन क्वात्रा नए विदेश सचिव होंगे। पाकिस्तान में पूर्व चीफ जस्टिस गुलजार अहमद कार्यवाहक प्रधानमंत्री नामित। और, आई पी एल क्रिकेट में केन पर भारी पड़े केएल राहुल, लखनऊ सुपर जाइंट्स ने हैदराबाद को 12 रन से हराया
