बिहार राज्य के ग्राम मकरौदा ,जिला नालंदा से प्रियंका कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि छात्र छात्रों को कोई भी नया अध्याय तुरंत याद नहीं होता। जिस तरह हम की भी चीज़ को बार -बार देखने से याद हो जाता हैं। उसी तरह हमें अध्याय को भी लिख लिख कर याद करना चाहिए।