नमस्कार श्रोता मेरा नाम प्रियंका कुमारी अनगराम बालीगंज पोस्ट मथुरा जिला नालंदा से बोल रही हूं। मैं बताना चाहती हूँ कि हमें ऑल सब्जेक्ट के अलावे हमें इंग्लिश और हिंदी में ज्यादा फोकस करना चाहिए क्योंकि इंग्लिश एक ऐसा भाषा है जिससे हम पूरे दुनिया में घूम सकते हैं और इसके द्वारा हम बातचीत कर सकते आसानी से। क्योंकि ये इंटरनेशनल लैंग्वेज है हर राज्य हर देश भारत देश में यह भाषा बोली जाती है इसलिए हमें लैंग्वेज पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए और मोबाइल वानी का धन्यवाद।