मेरा नाम रिंकू कुमारी है। मैं नालंदा जिला से हूँ। यदि जात पात का भेद हटाना है तो समाज दहेज़ प्रथा खत्म करनी होगी। ध्यान रखना होगा कि बेटी जैसा दामाद ढूंढे और बेटे जैसी बहु। दहेज़ के लालच में किसी गलत व्यक्ति से शादी ना करा दें। ऐसा ना हो कि बेटी ससुराल जाए और वहां उसे दुःख हो या बेटा को भी दुःख हो। इसलिए बिना दहेज़ के शादी कराए