बिहार राज्य के वैशाली जिला के हुसैना पंचायत से धर्मशीला देवी कहती है कि लॉकडाउन में बहुत दिक्कत और परेशानी हो रही है।राशन जैसे सबको मिलता है वैसे हमको भी मिला है। पर खाता में सरकारी योजना का कोई पैसा नहीं मिला है। ना मेरे खाता में ना मेरे बच्चों के खाता में
बिहार राज्य के जिला मुज्जफरपुर के प्रखंड मरवा पोस्ट पताही ग्राम बहोरा से महिला श्रोता कहती है कि इनके पति सूरत में फँसे है ,सरकार कोई मदद नहीं कर रही है
बिहार राज्य के जिला मुजफ्फरपुर से लालसा देवी आंकाक्षा सेवा सदन से जुडी है और कोरोना वायरस से जो हालात उत्पन्न हुए है उसमे काम नहीं मिल पा रहा है। इनकी हालत भूखे मरने जैसी हो गयी है मदद की जाए
बिहार राज्य से सुकुमारी देवी मेरी पंचायत मेरी शक्ति कार्यक्रम के माध्यम से यह कहती हैं कि उन्हें संस्था के तरफ से राशन मिल रहा है। वह यह कहती हैं कि
बिहार राज्य से मालती देवी मेरी पंचायत मेरी शक्ति के माध्यम से यह कहती हैं कि उनका राशन कार्ड नहीं बना हुआ है। वह कहती हैं कि इस लॉकडाउन में आकांक्षा सेवा सदन समूह की सहायता से उन्हें राशन मिला है। साथ ही उन्हें सरकारी गैस भी नहीं मिला है और सरकारी योजना का लाभ भी नहीं मिला है
बिहार राज्य से कांति देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहतीं है,कि सरकार द्वारा जनधन खाते में 500 आये हैं और गैसे के भी 850 आये हैं उनके खाते में
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अस्सी करोड़ गरीबों को प्रतिमाह मिलने वाले राशन के अतिरिक्त, तीन महीने तक प्रति यूनिट पांच किलो की दर से निःशुल्क चावल व गेहूं अतिरिक्त दिया जाएगा। क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें इस बारे में विस्तृत जानकारी।
बिहार राज्य से एक शोरता मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहतीं है,कि 2 बार गयी जनधन खाता का बैलेंस चेक कराने परन्तु भिड़ के कारण नहीं करा सकी हैं। उनका मानना है कि 500 की लालच में क्या अपनी जान को तकलीफ देना इसलिए घर पर ही रहती हैं। गैस सब्सिडी के भी पैसे नहीं आये है