अनलॉक चरण के दौरान लोगों की आवाजाही बढ़ गई है।स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के संदेश अनुसार इस रोग के प्रसार को रोकने के लिए इस समय तीन प्रमुख व्यवहारों का पालन करना बेहद ज़रूरी है। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी जानकारी ...
बिहार राज्य के वैशाली जिला के भगवानपुर थाना के परताभगढ़ से मोहम्मद हकीम मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहते है ,कि उनको राशन नहीं मिलता है जिस कारण उनको बहुत परेशानी हो रही है। उनका कहना है,कि मुखिया और वार्ड पार्षद द्वारा भी कोई सुनवाई नहीं की जाती है ,उन्होंने 2017 और 2018 में भी राशन कार्ड बनाया था
बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला के मरवन प्रखंड से कुंती देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहती है,कि उनके पति मजदुर है,और लॉक डाउन के कारण कमाई नाही होरही तो क्या खायेंगे और अपने बच्चों को क्या खिलायेंगे बीमारी तो बाद में आयेगी उससे पहले ही मर जायेंगे।
बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिले से पूजा देवी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि खाने -पीने के लिए कुछ नही दिया जा रहा है। कैसे खाएंगी ?
बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला के शुभंकरपुर के मारवाड़ प्रखंड से बसंती देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहतीं है,कि कहने पिने के लिए कुछ भी नहीं है केवल अरवा चावल मिला है,दाल ,तेल , मसालें कुछ भी नहीं है ,बच्चे भी भूखे हैं,सरकार को कुछ भी देना चाहिए। इस गांव में कुछ भी नहीं बंटा है
बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला के शुभंकरपुर के मारवान प्रखंड से बसंती देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहतीं है,कि खाने पिने के लिए कुछ भी नहीं है केवल अरवा चावल मिला है,दाल ,तेल , मसालें कुछ भी नहीं है ,बच्चे भी भूखे हैं,सरकार को कुछ भी देना चाहिए। इस गांव में कुछ भी नहीं बंटा है
बिहार राज्य के वैशाली जिला के खरौना पंचायत से लालसा देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहतीं है, कि उनके पास राशन कार्ड नहीं है ,और इस कोरोना वायरस कि माहमारी में क्या भूखे मरें मजदूरी करके खाने वाले थे ,ऐसे में क्या करे कुछ तो लाभ मिलना चाहिए आकांक्षा सेवा सदन से जुड़ी हुई हूँ
बिहार राज्य से मालती देवी मेरी पंचायत मेरी शक्ति के माध्यम से यह कहती हैं कि उनका राशन कार्ड नहीं बना हुआ है। वह कहती हैं कि इस लॉकडाउन में आकांक्षा सेवा सदन समूह की सहायता से उन्हें राशन मिला है। साथ ही उन्हें सरकारी गैस भी नहीं मिला है और सरकारी योजना का लाभ भी नहीं मिला है
बिहार राज्य के मधुबनी पंचायत में कार्यरत प्रियंका कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहतीं है,कि वो चमकी बुखार और सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक कर रही हैं ,आंगनबाड़ी सेविका हैं ,लाभारतीयों को दाल ,चावल, अंडा का वितरण करती हैं। कोरोना वायरस और उज्वला योजना के बारे में लोगों को जागरूक करती हैं।
बिहार राज्य से कांति देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहतीं है,कि सरकार द्वारा जनधन खाते में 500 आये हैं और गैसे के भी 850 आये हैं उनके खाते में