बिहार राज्य के वैशाली जिला के भगवानपुर थाना के परताभगढ़ से मोहम्मद हकीम मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहते है ,कि उनको राशन नहीं मिलता है जिस कारण उनको बहुत परेशानी हो रही है। उनका कहना है,कि मुखिया और वार्ड पार्षद द्वारा भी कोई सुनवाई नहीं की जाती है ,उन्होंने 2017 और 2018 में भी राशन कार्ड बनाया था
बिहार राज्य के मुज़फ़्फ़रपुर जिला के खरौना पंचायत से परमिला देवी जो आकांक्षा सेवा सदस्य से जुड़ी हुई हैं, मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहतीं है की लॉक डाउन के कारन बहुत दिक्कत हो रही है। राशन मिलती है परन्तु डीलर द्वारा राशन में कटौती की जाती है ,डीलर राम प्रसाद द्वारा पुब्लिक को ही झूठा बना दिया जाता है,वजन में 2 किलो ,4 किलो का रहता है , और डीलर से पूछने पर वो कहते हैं ठीक देते हैं।
बिहार राज्य के वैशाली जिला के खरौना पंचायत से लालसा देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहतीं है, कि उनके पास राशन कार्ड नहीं है ,और इस कोरोना वायरस कि माहमारी में क्या भूखे मरें मजदूरी करके खाने वाले थे ,ऐसे में क्या करे कुछ तो लाभ मिलना चाहिए आकांक्षा सेवा सदन से जुड़ी हुई हूँ