बिहार राज्य के जिला मुज़फरपुर के प्रखंड पताही से गंझिया देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि यहां खाने में बहुत तकलीफ हो रही है ,डीलर राशन नही बांटता है। हमारी मदद करे
बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिले से रजिया देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती हैं कि लॉकडाउन के कारन राशन के ना होने से खाने में बहुत ही तकलीफ हो रही है
बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिले से मालती देवी मेरी पंचायत मेरी शक्ति के माध्यम से अपनी परेशानियों को बताते हुए कहती हैं कि उनके पति लॉक डाउन के कारण बाहर फंसे हुए है। जिस कारण से वह घर भी नहीं आ पा रहे है और घर में राशन के न होने खाने में दिक्कते हो रही है
बिहार राज्य से उर्मिला देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से यह कहती हैं कि जो वह राशन लेती हैं। उसमे केवल चावल और गेंहूँ ही मिलते हैं। तेल और दाल नहीं मिलता है। राशन के अलावा कोई दूसरी सुविधा नहीं मिलती हैं।
बिहार राज्य के जिला मुज्जफरपुर के प्रखंड मरवा पोस्ट पताही ग्राम बहोरा से महिला श्रोता कहती है कि इनके पति सूरत में फँसे है ,सरकार कोई मदद नहीं कर रही है
बिहार राज्य के जिला मुज्जफरपुर के प्रखंड मरवा पोस्ट पताही ग्राम बहोरा से महिला श्रोता कहती है कि इनके पति सूरत में फँसे है ,सरकार कोई मदद नहीं कर रही है
बिहार राज्य के जिला मुजफ्फरपुर की शर्मीला देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि बहुत मजबूरी में यहाँ पर रह रही है ,इनके पास राशन कार्ड नहीं है जिस वजह से राशन नहीं मिल रहा है
बिहार राज्य के मुज़फ़्फ़रपुर जिला के खरौना पंचायत से परमिला देवी जो आकांक्षा सेवा सदस्य से जुड़ी हुई हैं, मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहतीं है की लॉक डाउन के कारन बहुत दिक्कत हो रही है। राशन मिलती है परन्तु डीलर द्वारा राशन में कटौती की जाती है ,डीलर राम प्रसाद द्वारा पुब्लिक को ही झूठा बना दिया जाता है,वजन में 2 किलो ,4 किलो का रहता है , और डीलर से पूछने पर वो कहते हैं ठीक देते हैं।
बिहार राज्य मुजफ्फरपुर जिला के चमड़्वा पंचायत मकदूमपुरकोदरिया से मधुबाला कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहती ही कि वो आकांक्षा सेवा सदन से जुडी हुई हैं, और उसमे जुड़ने से बहुत कुछ सिखने को मिला और वो गांव में बाल विवाह को रोकने का काम करती हैं
बिहार राज्य के मधुबनी जिले से गुजो देवी मेरी पंचायत मेरी शक्ति के माध्यम से यह कहती हैं कि उनके घर में कोई कमाने वाला नहीं है। उन्हें संस्था के तरफ से 5 kg चावल मिला। लेकिन वह ज्यादा दिन नहीं चला। अब उनके पास राशन खत्म होने के कारण उनकी समस्या बढ़ गई है