Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के जिला मुज़फरपुर से सलोनी कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि लॉकडाउन के कारण खाने में परेशानी हो रही है
बिहार राज्य के वैशाली जिला के रतनपुरा पंचायत से सरिता देवी कहती है कि लॉकडाउन में सब काम बंद है बहुत दिक्कत और परेशानी हो रही है।राशन नहीं मिला है। मुखिया और वार्ड के तरफ से कुछ नहीं मिला है। मुखिया की तरफ़ा से दो साबुन और मास्क मिला है। गरीब आदमी कहाँ से कमायेगा और खायेगा
बिहार राज्य के गोपालगंज के रतनपुरा पंचायत से एक श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि लॉकडाउन होने के कारण इनके बेटा को काम से निकाल दिया गया है।जिसकारण इन्हें खाने-पीने काफी परेशानी हो रही है और किसी तरह का कोई मदद भी नहीं कर रहे है।
बिहार राज्य से सरस्वती कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहती है,कि वो मेरी पंचायत मेरी शक्ति से जुड़ी हुई हैं,उनको नीलिमा की कहानी सुनना अच्छा लगता है और नीलिमा की कहानी से प्रेरणा भी मिलती है
बिहार राज्य के वैशाली जिला के हुसैना पंचायत से धनेश्वरी देवी कहती है कि लॉकडाउन में बहुत दिक्कत और परेशानी हो रही है।राशन नहीं मिला है। मुखिया के तरफ से कुछ नहीं मिला है। न जगह है न ज़मीन है खाने पीने को लेकर बहुत तकलीफ है
हुसैना पंचायत से शनिचरी देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि लॉकडाउन में मजदूर आदमी को बहुत दिक्कत हैं
बिहार राज्य के वैशाली जिला के हुसैना पंचायत से धर्मशीला देवी कहती है कि लॉकडाउन में बहुत दिक्कत और परेशानी हो रही है।राशन जैसे सबको मिलता है वैसे हमको भी मिला है। पर खाता में सरकारी योजना का कोई पैसा नहीं मिला है। ना मेरे खाता में ना मेरे बच्चों के खाता में
बिहार राज्य के वैशाली जिला के भगवानपुर प्रखंड के तरांपुरा पंचायत के वार्ड नंबर 1 की रहने वाली जया देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहतीं है ,कि जब तक महिलायें घर में रहती है तभी तक कैद कि ज़िन्दगी रहती है,परन्तु जब महिलायें घर से बाहर निकलने लगती है तो शसक्त हो जाती है और मुश्किल का सामना करना सिख जाती है। जया देवी कहती हैं,कि अगर महिलाएं घर से बाहर जा कर काम करना है ,या किशोरियां आगे पढ़ना चाहती या कुछ बनना चाहती है ,अपने जीवन में कुछ करना चाहती है तो उन्हें कृपया मौका दिया जाये उनकी इच्छाओं का गमन न किया जाये
बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला से प्रीति कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहती है,कि इस लॉक डाउन के दौरान बहुत परेशानी झेलनी पड़ी है, उनकी पढाई नहीं हो रही है ,और एक लड़की ने अपने बीमार पिता को सइकिल से हॉस्पिटल पहुंचाई है,और उस लड़की के हौसले से उनको भी हौसला मिला है