बिहार राज्य के जिला मुज़फ़्फ़रपुर के मरवन पंचायत से अंजलि कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि मेरी पंचायत मेरी शक्ति से जुडी है और आंकाक्षा सेवा सदन से जुडी हुई है। इनका कहना है कि लड़कियों का बाल विवाह होता है साथ ही औरत के साथ काम करने की कुछ बाते होती है। औरतो के साथ जोर जबरजस्ती की जाती है बहुत सी बाते ऐसी होती है जिनका सामना वे डट कर करती है ऐसी महिलाओ के साथ कई और भी महिलाये जुड़ जाती है और जो महिलाएं छुप जाती है उनका साथ कोई नहीं देती है।इसलिए जरुरी है कि जिनके साथ हिंसा होती है उसे आवाज अवश्य उठाना चाहिए।