बिहार राज्य के मुजाफरपुर जिला से आरती कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि एक गांव में कई प्रकार के लोग होते है ,हमें समझना होगा की सभी लोग एक तरह के नहीं होते है जिस प्रकार बाग़ में कई तरह के फूल होते है। ठीक उसी प्रकार एक गांव में कई तरह की लड़कियां रहती है और लोग भी रहते है हमें उनके साथ भेदभाव नहीं करना चाहिए। जिस प्रकार फूल में फूल और कांटा होता है तो क्या कांटा के डर से हम फूल नहीं तोड़ते और गुलाब के फूल में सबसे ज्यादा कांटा होता है इसलिए गुलाब के फूल को सबसे अच्छा फूल माना जाता है क्यूंकि गुलाब के फूल में ज्यादा कांटा होते है।