बिहार राज्य के जिला वैशाली से जया पटेल मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि वह मेरी पंचायत मेरी शक्ति से जुड़ी हुई है।उनका कहना है कि समाज में किसी भी महिला के साथ गलत व्यवहार नहीं करना चाहिए तथा उन्हें नीचा नहीं समझना चाहिए।वह कहती है कि नीलिमा की कहानी में जो किन्नर तथा विकलांग पर आधारित एपिसोड चल रहा है,वह मुद्दा हमें समझने की जरुरत है।इसलिए हम सभी को इन बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि समाज में उन्हें भी ईज्जत मिल सके।वही उनका ये भी कहना है कि कई बार स्थिति ऐसी आती है कि लोग कुछ गलत कर गुजरते है जो उन्हें नहीं करना चाहिए लेकिन उसमे जरुरी नहीं की उसकी ख़ुशी होती है।इंसान की कई मजबूरियां होती है जो उन्हें बहुत कुछ करने पर विवश कर देती है।इसलिए समाज में हर समुदाय के महिलाओं की ईज्जत करनी चाहिए तथा उन्हें भी समाज में रहने का हक़ देना चाहिए।