बिहार राज्य के जिला वैशाली से जया मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि पुरुष की अपेक्षा महिलाओं को कम सम्मान मिलता है क्योंकि पुरुष बाहर निकल के काम करते हैं,घर संभालते हैं तथा आय का स्रोत लाते हैं।वही यही काम महिलाएं बाहर निकलकर करती है तो उन्हें इज्जत नहीं दी जाती है।जबकि महिलाएं पुरुषों से ज्यादा काम करती है क्योकि वह घर संभालती है बच्चों को संभालती है तथा अपने बड़े बुजुर्ग की सेवा करती हैं उसके बाद भी वह बाहर निकलकर काम करती है इसके बाद भी उन्हें समाज में महिलाओं को हक नहीं दिया जाता है। इसलिए उनका कहना है कि महिलाओ को उनका अधिकार मिलना चाहिए क्योकि जबतक हम एकजुट नहीं होंगे तबतक यह संभव नहीं है