बिहार राज्य के जिला वैशाली से रेखा कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि इस लॉकडाउन के कारण जो स्थिति हमारे हर जगह हो गया है उसे अधिकतर महिला तो मानसिक तनाव से ग्रसित हो रही हैं लेकिन पुरुष भी मानसिक तनाव से ग्रसित हुए हैं।वे लोग इस सोच में पड़े रहते हैं कि पैसा नहीं है तो अपने परिवार का मेंटेनेंस कहां से कर पाएंगे।वही वह कहती है कि उनके गांव की एक सदस्य जो आर्थिक स्थिति से तंगी के कारण वह हमेशा एक ही बात करती थी कि हम अपने आप को खत्म कर देंगे,ट्रेन की पटरी पर कट जाएंगे,इस तरह का सिलसिला लगातार चलता रहा।ये सभी बाते जब उन्हें पता चला तो वह ऑफिस पर कोषाअध्यक्ष से कही और सभी लोग आपस में बैठकर उनको समझाएं तथा उनके घर पर भी जाकर उनके पति को भी समझाए।उनके पति की तरफ से हर समय ताना दिया जाता था। वह ग्रुप से पैसा उठाई थी और उन्हें पैसा वापस करना था लेकिन पैसा नहीं होने के कारण पति पत्नी में विवाद होता रहता था। इस समस्या को वह कोषाध्यक्ष के साथ मिलकर सुलझायी और अभी सबकुछ ठीक चल रहा है।