बिहार राज्य के वैशाली जिला के भगवानपुर प्रखंड के रतनपुरा पंचायत से जया पति जो की मेरी पंचायत नेरी शक्ति की कार्यकर्ता है ,मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहतीं है,कि ज्यादातर देखा जाता है,कि नारी की खुशियों और अरमानों को कुचल दिया जाता है जबकि ऐसा नहीं होना चाहिये नारी आज के दौर में नारी किसी से कम नहीं है। पुरुषों से ज्यादा नारी में सहनशीलता होती है समझने बुझने की ताकत होती है ,जो की पुरुषों में नहीं होती है। नारी के ऊपर दो शब्द कहना चाहती है जिसकी कल्पना उन्होंने खुद है, नारी हूँ मैं नारी हूँ मैं सबकी दुलारी हूँ मैं लक्ष्मी का रूप तो दुर्गा की शक्ति हूँ