उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बरेली से इलिमा मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि शिक्षा पर आधारित नीलिमा की कहानी सुन कर अच्छा लगा कि हमलोगो को भी पढाई का अधिकार है पढ़ना चाहिए पर घर परिवार में अक्सर देखा जाता है और कहा जाता है की लडकिया पढ़ कर क्या करेंगी। लड़कियों को पढाई का मौका नहीं मिलता है और किस तरह से माता पिता उनकी शिक्षा में योगदान कर सकते है।