उत्तरप्रदेश राज्य के बरेली जिला के हाजियापुर से सबीना मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि इन्हे लॉकडाउन के समय काफी परेशानी झेलनी पड़ी। घर में दोनों भाई रहते थे जो इन्हे घर की छत पर जाने से मना करते थे , कहते थे तुम छत पर क्यों जा रही हो जोर से क्यों बातें कर रही हो। इतना ही नहीं टीवी देखने से भी मना करते थे, कहते थे हम देखेंगे तुम नहीं देखोगी। लॉकडाउन के कारण घर में माता पिता के बीच भी लड़ाई झगडे हुए खाने पीने को लेकर।