- प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कल टीका निर्माताओं के साथ वर्चुअल बैठक की। - रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कोविड से प्रभावित आम लोगों को रक्षा चिकित्‍सा सुविधाओं का लाभ पहुचाने के निर्देश दिए। - देश में चिकित्‍सा ऑक्‍सीजन की आपूर्ति चार गुणा बढाई गई। - श्रम मंत्रालय ने प्रवासी मजदूरों की समस्‍याओं को दूर करने के लिए 20 नियंत्रण कक्ष पुन: आरम्‍भ किये। - दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल अनिल बैजल ने प्रवासी कामगारों से अपील की कि वे कोरोना के डर के कारण शहर न छोड़े । - कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर छत्‍तीसगढ के 28 जिलों में पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया। - तमिलनाडु, तेलंगाना, केरल और पुद्दुचेरी में रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाया गया। - पश्चिम बंगाल में बृहस्‍पतिवार को होने वाले विधानसभा चुनाव के छठे चरण की सभी आवश्‍यक तैयारियां पूरी। निर्वाचन आयोग ने मतदान केन्‍द्रों पर अधिकतम एक हजार मतदाताओं को मतदान करने की मंजूरी। - कोविड महामारी के मद्देनजर यूजीसी की अगले माह होने वाली राष्‍ट्रीय पात्रता परीक्षा -नेट स्‍थगित। - मंत्रिमंडल ने वित्‍त विधेयक 2021 में संशोधन का अनुमोदन किया। बंगलौर मेट्रो रेल परियोजना चरण दो-ए और दो-बी को मंजूरी मिली।