झारखंड राज्य के इंदिरा पंचयत के वसंत कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताये की लॉकडाउन के कारण उनको बहुत ही समस्या का सामना करना पड़ रहा है जैसे की बच्चों का ऑनलाइन पढ़ाई के लिए मोबाइल नहीं है और रोजगार में भी दिक्कत हो रहा है |

झारखंड राज्य के जिला हज़ारीबाग़ के चुरचू पंचायत से गुड़िया कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि लॉकडाउन होने से इन्हे काफी परेशानी हुई है।लॉकडाउन होने के कारण सब घर पर बैठे है जिसकारण पैसे तथा रोजगार में काफी दिक्कत हुई है।वही बाहर नहीं जा रहे है जिसकारण परेशानी उठानी पड़ी।

झारखण्ड राज्य के चतरा जिला के चतरा प्रखंड के ग्राम सरैया से रेनू देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहतीं है,कि वो पहले बीके में काम करती थीं ,अभी कलस्टर कोडिनेटर में काम कर रही हैं। महिलाओं को आगे करने के लिए महिलाओं 10 बचत कर के महिलाओं में मजबूती करने के लिए महिला समूह द्वारा महिलाओं को रोजगार करने के लिए ऋण भी दिए जा रहे हैं