झारखण्ड के कुटुम सीकरी ग्राम से प्रियंका कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि इनके समाज में सब अच्छे लोग है।घर परिवार और समाज बहुत अच्छा है कही भी बाहर आने जाने में कोई रोक टोक नहीं होती है। नीलिमा की कहानी से अच्छी सीख मिली। लड़कियों की कम उम्र में शादी कर दिया जाता है उसके ख़िलाफ़ ये आवाज उठाती है।इनके समाज के सभी लड़कियां अच्छी है ,पढ़ने में आगे है सब एक दूसरे की मदद करती है। समाज में लड़का और लड़की को लेकर बहुत भेदभाव होता है जिसके खिलाफ इन्हे आवाज उठानी चाहिए