झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग़ जिला के महिला मुक्ति संस्था से रूपा कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहतीं है ,कि महिला मुक्ति संस्था से जुड़ने के बाद नीलिमा की तरह उन्हें भी प्रोत्साहित मिला है। उनकी शादी भी बहुत काम उमर में की जा रही थी परन्तु उन्होंने अपने माता- पिता को समझाया कि कम उमर में शादी करनी बाल विवाह करना कानूनन जुर्म है ,कैसे क्या होता है इन बातो को अपने परिवार वालो को समझायीं। अब उनकी शादी 19 वर्ष में हो रही है।