झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग़ जिला के चेद्रा से ट्विंकल कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहतीं है ,कि बाल विवाह से लाभ एवं हानि दोनों है। लाभ ये है कि माता पिता दहेज़ दे कर मुक्त हो जाते हैं और हानि तो बहुत है लड़की की शिक्षा में ज्यादा प्रभाव पड़ता है ,उसका स्वास्थ ठीक नहीं रहता। शिक्षित लड़किया ही पारिवारिक और सांसारिक कर्तव् निभा सकती हैं ,जो की काम उम्र में शादी होने के कारण वो अपना शिक्षा पूरी नहीं कर पति है