झारखण्ड सरकार ने राशन व्यवस्था के माध्यम से तत्काल जरूरतमंदों तक राशन पहुँचाने की पहल की है। आने वाले मई के महीनें में सभी लाल व पीला कार्डधारियों को 10 किलों राशन प्रति सदस्य निशुल्क दिया जाएगा। वहीं जून माह में सभी लाल कार्डधारियों को पांच किलों खाद्यान प्रति सदस्य एक रूपए की दर से तथा अतिरिक्त पांच किलों प्रति सदस्य निशुल्क दिया जाएगा।इसी तरह पीला कार्डधारियों को पैतीस किलो राशन एक रूपए प्रति किलो की दर से दिया जाएगा साथ ही इसके अतिरिक्त पांच किलों राशन प्रति सदस्य निशुल्क भी दिया जाएगा।