झारखण्ड राज्य के चतरा जिले से एक 9 कक्षा कि छात्र मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बता रही है की उसे प्रशिक्षण के दौरान किशोरावस्था के बारे में जानकारी मिली।उसे इस प्रशिक्षण में ही पता चला कि किशोरावस्था में किस तरह से रहना चाहिए। प्रशिक्षण के दरमियान ही उसे मासिक धर्म की भी जानकारी मिली। वो हर प्रशिक्षण में भाग लेती है और लेना चाहती है ताकि और जागरूक हो सके सशक्त हो सके।