अगले साल के शुरुआत में देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जोरशोर से तैयारियां चल रही हैं। सभी राजनीतिक दल चुनाव की तैयारियों में लगे हुए हैं। इन चुनावों के जरिए सभी राजनीतिक दल खुद को 2024 में होने वाले लोकसभा के लिए परखना भी चाहेंगे. इसी बीच इन दिनों वॉट्सऐप पर एक पेपर कटिंग को बहुत शेयर किया जा रहा है, जिसमें लिखा गया है कि चुनाव आयोग ने एक नया नियम जारी किया है कि अगर अगले लोकसभा चुनाव के अंदर जो मतदाता वोट नहीं डालेगा, उसके बैंक अकाउंट से 350 रुपए काट लिए जाएंगे.इस खबर के वायरल होने के बाद चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया है. विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।