देश में जबसे कोरोना वायरस ने दस्तक की है, तभी से साइबर ठगी के मामले बढ़ने लगे हैं. लोगों के साथ ठगी करने के फ्रॉड्टर्स अलग-अलग उपाय निकाल रहे हैं. ऐसे में लोगों को मैजेस, कॉल आ रही है, जिसके जरिए उनके अकाउंट बैलेंस खाली हो रहे हैं. अब एक ऐसा फ्रॉड सामने आया है जिससे आपको बेहद बचने की जरूरत है, जी हां साइबर अब लोगों से सरकार की एक योजना का सहारा लेकर लोगों से ठगी कर रहा है. बता दें सरकार की योजनाओं पर लोग आंख बंद करके विश्वास कर लेते हैं. इसी का फायदा उठाते हैं साइबर फ्रॉड. ऐसे ही आपको अपने को लेकर सावधानी बरतनी होगी. ये साइबर फ्रॉड आपका बैंक बैलेंस भी खाली करा सकता है.