दोस्तों, अब तक ये लगता था कि बीड़ी मजदूरों को वेतन की दिक्कत है, अधिकारों की समस्या है पर जैसे—जैसे हम बीड़ी मजदूरों की दुनिया में आगे बढ़ रहे हैं.. लग रहा है यहां कुछ भी ठीक नहीं. सरकार ने उनके इलाज के लिए इकलौता अस्पताल बनवाया पर यहां क्या होता है, आप खुद ही सुनिए...