बीड़ी मजदूर अपनी समस्याओं के समाधान के लिए मजदूर संगठनों से मदद मांगते हैं और मजदूर संगठन इतने लाचार हैं कि उनकी समस्याएं श्रम विभाग के अधिकारियों तक पहुंच भी नहीं पातीं. वे जाते हैं, ज्ञापन सौंपते हैं और चले आते हैं..कोई नहीं जानता कि किसी ने कागज पर लिखी मजदूरों की दिक्कतों को पढ़ा भी या नहीं... आखिर क्यों ​नहीं हो रही है सुनवाई.. पूरा माजरा समझने के लिए अभी क्लिक करें और सुनें..