आरामपुर में सभी चीज़े रुकी हुई सी है। यहां किसी को किसी भी चीज़ की हड़बड़ी नहीं है। यहाँ रहनेवालों के लिए ज़रूरत की चीज़े बहुत ही अलग है जैसे कि- लालटेन, मच्छर मारने की दवा , गैस चूल्हा की जगह लकड़ी और..कोई-कोई इस्तेमाल करते है सातो का टॉयलेट यहाँ पानी का पाइप है लेकिन पानी नहीं है . बिजली है लेकिन जलती नहीं है. टॉयलेट है लेकिन लोग इस्तेमाल नहीं करते है. क्यों ??? अब ये सब जानने के लिए इंतज़ार कीजिए 5 नंवबर का, सिर्फ मोबाइलवाणी पर .