बिहार राज्य के मुंगेर जिला के धरहरा प्रखंड से राहुल रंजन मोबाइल वाणी के खबर के असर को बता रहे है कि बीते दिनों उनके द्वारा धरहरा प्रखंड के बंगलवा पंचायत के लकङकोला गाँव का एक खबर 'कोरोना मे भूखमरी से है परेशान 'मोबाइल वाणी पर प्रसारित की गई थी। जिसमे बताया गया था ग्रामीणों को प्रशासनिक मदद के तौर कुछ भी राहत सामग्री नहीं वितरित की गई है तथा गाँव में कोई डीलर भी नही है। मोबाइल वाणी पर इस खबर के प्रसारण के बाद इस खबर को संबंधित पदाधिकारियों को फॉरवर्ड किया गया थ। जिसके बाद असर देखने को मिला कि बंगलवा पंचायत के मुखिया द्वारा मास्क-साबुन व बिस्कुट का पैकेट ग्रामणो के बीच वितरित किया गया। इस सम्बन्ध में गावं के ही ग्रामीण बता रहे है की मोबाइल वाणी पर खबर के चलने के बाद कल शमा पांच बजे मुखिया द्वारा ग्रामीणों को राहत सामग्री वितरित की गयी साथ ही ब्लीचिंग के घोल का छिड़काव भी किया गया। जिससे ग्रामीणों में हौसला बढ़ा है इस महामारी से लडंने के लिए।