मोबाइल वाणी परकटकमसांडी के एक 80 वर्षीय बुजुर्ग जगदीश पांडेय जो लॉक डाउन से राशन की समस्या से जूझ रहे थे कि खबरें 8 अप्रैल को चलाई गई थी और इसकी जानकारी कटकमसांडी विधायक प्रतिनिधि किशोरिया राणा को दी ।श्री राणा ने खबर पर संज्ञान लेते हुए जगदीश पांडे को चावल दाल नमक मसाले आलू साबुन नमो आहार के तहत उपलब्ध कराया साथ ही साथ उनकी पेंशन जो नहीं मिल पा रहा है वह भी अधिकारियों से बात करते चालू करवाने की बात कही ।मोबाइल के संवाददाता ने भी जगदीश पांडेउ को पेंशन नहीं मिलने की बात से कटकमसांडी सीओ अनिल कुमार को अवगत कराया उन्होंने जल्दी बंद पेंशन को चालू करवाने का आश्वासन दिया है।