बिहार राज्य के जिला समस्तीपुर से दीपक मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि समस्तीपुर शहर के मालगोदाम चौक जो नगर परिषद वार्ड संख्या 26 में है,इस गांव में कुष्ठ रोग वाले परिवार भी रहते है।इस तरह के निःसहाय तथा गरीब परिवार के लोग जो दैनिक मजदूरी तथा दैनिक व्यवसाय पर निर्भर होकर अपना जीवन यापन करते है।वैसे परिवारों के भोजन के संकट की खबर मोबाइल वाणी पर दिनांक 08/04/2020 को प्रसारित किया गया था।उस खबर को चलाने के बाद आपदा प्रबंधन,विभाग के अधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को अवगत भी कराया गया था।इस खबर पर संज्ञान लेते हुए समस्तीपुर अंचल के अंचलाधिकारी ने 108 परिवारों के लिए दाल,चावल,आलू ,तेल और नमक इत्यादि राशन सामग्री का पैकेट बनाकर गरीबों के बीच वितरित किया।