दुनिया के लगभग 180 देशों में कोरोनावायरस (Coronavirus) से जंग लड़ी जा रही. वहीं, मौत और संक्रमितों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है. बीते 24 घंटों में स्पेन में 812 लोगों को मौत हुई है. स्पेन के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटों में 812 लोगों की मौत हुई है. साथ ही मौत का आंकड़ा 7,340 तक पहुंच गया. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार स्पेन में गुरुवार से 24 घंटे की अवधि में मृतकों की संख्या में पहली बार कमी देखी गई है. दुनियाभर में इटली के बाद सबसे अधिक प्रभावित स्पेन है। तो श्रोताओं ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए जुड़े रहे मोबाइल वाणी से और अगर यह खबर पसंद आई तो लाईक का बटन जरूर दबायें।