ईरान के तेहरान में यूक्रेन का एक विमान हादसे का शिकार हो गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यूक्रेन के विमान बोइंग-737 में क्रू मेंबर्स समेत कुल 180 लोग सवार थे।सभी यात्रियों की तलाश जारी है। ये हादसा सुबह 9 बजे राजधानी तेहरान स्थित इमाम खुमैनी एयरपोर्ट के पास हुआ।इस विमान ने तेहरान से उड़ान भरी थी और कीएफ जा रहा था।कीएफ यूक्रेन की राजधानी है।7900 फीट की ऊंचाई पर ये विमान क्रैश हो गया। टेकऑफ के बाद ही बोइंग 737 में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कुछ देर बाद ही ये क्रैश हो गया।फिलहाल, राहत और बचाव कार्य शुरू हो गया है। इतना बड़ा हादसा बहुत बड़ी लापरवाही को दर्शाता है आखिर कैसे टेकऑफ होते ही विमान में खराबी आई । क्या उड़ान के पहले विमान की जाँच नहीं की गई थी,अगर की गई थी फिर ये हादसा कैसे हुआ। और इस हादसे का जिम्मेदार किसे समझा जाये।श्रोताओं इस विषय पर आपकी क्या राय है हमारे साथ बाँटे अपने फोन में नम्बर 3 दबा कर और अगर यह खबर पसंद आई तो लाईक का बटन जरूर दबायें।