हमारे घर का हर त्यौहार गीत—संगीत से सजता है, फिर चाहे किसी का ब्याह हो या फिर आंगन में किलकारी गूंजे... तो इस बार हम आपके लिए गीतों के पिटारे में से लेकर आए हैं भोजपुरी का खूबसूरत गीत, जिसे सुनकर आपकी शादी की यादें ताजा हो जाएंगी...