.न्यूयॉर्क टाइम्स अख़बार के अनुसार व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने कहा कि जवाबी सैन्य कार्रवाई की योजना थी. सैन्य कार्रवाई की योजना शुरुआती चरण में थी लेकिन बाद में ट्रंप ने मन बदल लिया. क्या है पूरा मामला आप को बता दे कि गुरुवार सुबह ईरान की इस्लामिक रिवॉल्युशनरी गार्ड कोर (आईआरजीसी) ने घोषणा की कि उसने अमरीका के एक जासूसी ड्रोन को मार गिराया है. ..ईरान का कहना है कि अमरीका के एक मानवरहित विमान ने ईरानी हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया था. वही अमरीकी सेना के सेंट्रल कमांड ने भी ड्रोन गिराए जाने की पुष्टि करते हुए कहा था ईरान ने ज़मीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल से अमरीकी नेवी बोर्ड एरिया मैरीटाइम सर्विलांस (बीएएमएस-डी) को मार गिराया. हालांकि अमरीकी सेना का कहना है कि ड्रोन अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में था न कि ईरानी हवाई क्षेत्र में. इसकी प्रतिक्रिया में अमरीकी फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफ़एए) ने एक आपातकालीन आदेश जारी कर कहा था कि अमरीकी एयरलाइंस तेहरान के नियंत्रण वाले हवाई क्षेत्र के क़रीब से नहीं जाएं. अमरीकी सेना ने इसे 'बिना किसी कारण का हमला' बताया. अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया कि 'ईरान ने बहुत बड़ी ग़लती की है.' एनवाईटी का कहना है कि अमरीका के समय के अनुसार शाम में सात बजे तक अमरीकी सेना और राजनयिक अधिकारी उम्मीद कर रहे थे कि जवाबी कार्रवाई होगी. यहां तक कि ईरानी रेडार और मिसाइल बैटरी की भी तैनाती थी. .क्या है पूरा मामला गुरुवार सुबह ईरान की इस्लामिक रिवॉल्युशनरी गार्ड कोर (आईआरजीसी) ने घोषणा की कि उसने अमरीका के एक जासूसी ड्रोन को मार गिराया है. ईरान का कहना है कि अमरीका के एक मानवरहित विमान ने ईरानी हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया था. अमरीकी सेना के सेंट्रल कमांड ने भी ड्रोन गिराए जाने की पुष्टि करते हुए कहा था ईरान ने ज़मीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल से अमरीकी नेवी बोर्ड एरिया मैरीटाइम सर्विलांस (बीएएमएस-डी) को मार गिराया. हालांकि अमरीकी सेना का कहना है कि ड्रोन अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में था न कि ईरानी हवाई क्षेत्र में. इसकी प्रतिक्रिया में अमरीकी फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफ़एए) ने एक आपातकालीन आदेश जारी कर कहा था कि अमरीकी एयरलाइंस तेहरान के नियंत्रण वाले हवाई क्षेत्र के क़रीब से नहीं जाएं. अमरीकी सेना ने इसे 'बिना किसी कारण का हमला' बताया. अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया कि 'ईरान ने बहुत बड़ी ग़लती की है.' श्रोता रखे अपनी विचार क्या अमेरिका -इरान के बिच होने वाला है जंग, अगर जंग होता है तो कौन पड़ंगा किस पर भारी, आपनी राय बताय