काशीपुर में म्यूजिक पार्ट्स बनाने वाली एक फैक्ट्री बंद होने के चलते कई श्रमिकों के आगे रोजगार का संकट खड़ा हो गया है. श्रमिक वेतन सहित अन्य देयकों के लिए श्रम विभाग के दफ्तर के चक्कर काट रहे हैं लेकिन मायूस होकर लौट रहे. 2009 में बाजपुर रोड स्थित आलू फार्म के पास म्यूजिक पार्ट्स बनाने वाली एक फैक्ट्री लगी थी. इस फैक्ट्री में काशीपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, पौड़ी के 50 से अधिक श्रमिक 6 से 12 हजार के वेतन पर कार्यरत हैं. सोमवार की सुबह श्रमिक ड्यूटी पहुंचे तब गेट पर मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि फैक्ट्री की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. जिसे आगे चलाना संभव नहीं है और फैक्ट्री को बंद कर दिया गया है. कर्मचारियों ने श्रमिकों की फैक्ट्री मालिक से फोन पर बात कराई. उन्होंने फोन पर श्रमिकों को कहा कि जिसको काम करना है वह दिल्ली आकर उनकी फैक्ट्री में कर सकता है और जिसे नहीं करना वह अपना इस्तीफा लिखकर दे दें. अब श्रमिक अपने वेतन और नौकरी के लिए परेशान हैं. क्या आपके क्षेत्र में भी श्रमिकों के साथ ऐसा छलावा हो रहा है? यदि हां, तो मोबाइल वाणी के जरिए अपनी आवाज बुलंद करें.