मुरादाबाद मंडल के पंजीकृत 9429 निर्माण श्रमिकों को प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के तहत 9 करोड़ 87 लाख 77 हजार रुपये की धनराशि की स्वीकृति के प्रमाण पत्र प्रदान किए गए. इतना ही नहीं श्रमिकों के पंजीकरण शुल्क में भी कमी कर दी है. पहले 50 रुपये श्रमिकों को पंजीकरण कराने के लिए देने होते थे लेकिन अब 20 रुपये जमा करने पर ही पंजीकरण किया जा रहा है. इसके अलावा शिशु हित लाभ योजना में 3123 श्रमिकों को लाभ दिया गया है. इसी तरह 2358 को चिकित्सा सुविधा, श्रमिक, कन्या विवाह योजना के अंतर्गत 477, मृत्यु एवं विकलांग सहायता योजना के तहत 29 और अंत्येष्टि सहायता योजना के तहत 29 श्रमिक को अनुदान राशि के प्रमाणपत्र दिए गए थे.