अब एएनएम वर्कर हर घर के सदस्य की सेहत का ख्याल रखेंगी और उसका हिसाब भी रखेंगी। वे टैबलेट के जरिए हर परिवार का पंजीकरण स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट पर अपडेट करेंगी। इससे स्वास्थ्य विभाग के पास परिवार के हर सदस्य का रिकॉर्ड रहेगा और यह जानने में आसानी होगी कि क्षेत्र में कौन सी बीमारी ज्यादा फैल रही ह। किसी क्षेत्र में संक्रमित बीमारी फैलने पर ये एएनएम वर्कर मरीजों को घर से नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक केंद्र या जिला अस्पताल ले जाने में भी मदद करेंगी।