मनरेगा योजना तहत जिले में वर्ष 2019-20 लिए 91 करोड़ 90 लाख 26 हजार रुपये का लेबर बजट पेश किया गया। यह जानकारी डीसी प्रदीप सभ्रवाल ने संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक में दी।उन्होंने बताया कि मनरेगा योजना तहत 25,01,623 दिहाड़ियां पैदा करके 58,384 परिवारों को रोजगार मुहैया करवाया जाएगा। इस योजना तहत 2,956 तरह के विभिन्न प्रकार के काम करवाने का लक्ष्य रखा गया है। ग्रामीण छप्पड़ों का विकास, गलियों, नालियों, रास्तों को पक्का करने, पंचायती जमीनों में सुधार लाने, नहरी ड्रेनो की खलाई करने, ग्रमीण क्षेत्रों में पार्किग का निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण, श्मशानघाटों की चारदीवारी, खेल ग्राउंड बनाने, इंटरलॉकिंग गलियों व रास्ते बनाने के कार्य करवाए जाएंगे। इसी योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में तीन लाख से अधिक पौधे लगाए जाएंगे।
