बीए, बीएससी व बीकॉम कोर्सेज के विद्यार्थियों को कॉलेज से पास होते ही नौकरी मिल सके। इसके लिए उच्च विभाग की ओर से प्लान तैयार किया गया है। और सभी कॉलेजों को नोटिफिकेशन भेज कर श्रेयस योजना के अंतर्गत कॉलेजों को नाम दर्ज करवाने के लिए आदेश जारी किए थे। इसके बाद काॅलेज के विद्यार्थियों को विभिन्न उद्योंगो में ट्रेंनिग करने का मौका मिलेगा। योजना सरकार ने लांच की थी ताकि युवाओं में प्रशिक्षण और कौशल निखार किया जा सके। विद्यार्थियों को बैकिंग, फाइनेंशियल सर्विस, हेल्थ केयर, टूरिज्म, हॉस्पिटेलिटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, मीडिया एंड इंटरटेनमेंट, टेलीकोम व अन्य क्षेत्रों में ट्रेनिंग मिलेगी। छह माह ट्रेनिंग, हर महीने मिलेंगे 7500 रुपए| विद्यार्थियों को छह माह की ट्रेनिंग दी जा जाएगी। इस दौरान छात्रों को हर माह वेतन के रूप में 7500 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे। इसमें से 6 हजार रुपए इंडस्ट्री की ओर से देने का प्रावधान है साथ ही 1500 रुपए एनएपीएस की ओर से दिए जाएंगे। ताकि छात्रों को आर्थिक तंगी न आए।