केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) कक्षा दस के छात्रों के अंकपत्र और प्रमाणपत्र को एक करने जा रहा है। इस साल पास होने वाले छात्रों को बोर्ड की ओर से सिर्फ एक दस्तावेज ही जारी किया जाएगा। परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने यह जानकारी दी। बोर्ड के मुताबिक एकल दस्तावेज़ से जहां बड़ी मात्रा में कागज की बचत होगी, वहीं छात्रों को इसे रखने में भी आसानी होगी। इसी दस्तावेज पर पास, फेल या कंपार्टमेंट लिखा होगा। इंप्रूवमेंट, सुधार परीक्षा विषयों के परिणाम में एक्सएक्सएक्स लिखा जाएगा। इंप्रूवमेंट विषयों के परिणाम आने के बाद पूर्ण परिणाम वाला अतिरिक्त प्रमाणपत्र जारी करने के बजाय केवल उसी विषय का अंकपत्र जारी किया जाएगा।