साउथ साउथ अफ्रीका के मुकाबले भारत में शिक्षा प्रणाली काफी अच्छी है ये कहना है साउथ अफ्रीका की पार्लियामेंट मेंबर और शेडो बेसिक एजुकेशन मिनिस्टर सोनजा बोशोफ का, जिन्होंने हाल ही में भारत में मुंबई, हैदराबाद, अमृतसर, फिरोजपुर और अंबाला के 12 स्कूलों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत में प्राइवेट स्कूलों में कई स्कूल ऐसे हैं, जिनमें फीस कम है। इसी पॉलिसी के तहत साउथ अफ्रीका में भी प्राइवेट स्कूल खोलने का प्रयास किया जाएगा। सोनजा बोशोफ ने बताया कि साउथ अफ्रीका में बच्चों को शिक्षा लेने के लिए 25 से 30 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। लोगों की आय अधिक नहीं होने के कारण वहां के लोग अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलवाने से महरूम रहते हैं। वहीं प्राइवेट स्कूलों का फीस स्ट्रक्चर ज्यादा होने के कारण वहां के अधिकतर लोग अपने बच्चों को इन प्राइवेट स्कूलों में नहीं पढ़ा सकते। इसका कारण वहां गरीबी की संख्या ज्यादा होना है, लेकिन भारत के कम फीस वाले प्राईवेट स्कूलों की तर्ज पर अफ्रीका में भी ऐसे स्कूल खोलने के प्रयास किए जाएंगे।