ऐसा माना जाता है कि होली के रंग उत्तर और मध्य भारत में ज्यादा बिखरते हैं लेकिन दक्षिण भारत भी इस मामले में पीछे नहीं है. यहां भले ही हुरदंग न हो, लेकिन होली की शालीनता देखने जरूर मिलती है. तो चलिए आज आपको बताते हैं दक्षिण भारतीय राज्यों में कैसे होली मनाई जाती है!