आपके क्षेत्र में होली कितने तरह से खेली जाती है? रंग से, गुलाल से, पानी से या फिर फूलों से.. भई चाहे जैसी भी होली खेली जाए लेकिन उत्तराखंड के कुमाऊं की होली की तुलना नहीं हो सकती. यहां एक दो नहीं बल्कि तीन तरह की होली खेली जाती है. जी हां दोस्तों.. यदि आप इस क्षेत्र की होली के बारे में और भी जानना चाहते हैं तो इस खबर को जरूर सुनें..